यौमे आबरू ए अहले सुन्नत मौलाना आलम रज़ा खां नूरी 11 व 12 नवंबर, तैयारियों को लेकर शहर क़ाज़ी कानपुर ने की बैठक।
कानपुर न्यूज़। आबरू ए अहले सुन्नत साबिक शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खां नूरी के तीसरे साले विसाल के अवसर पर सालाना जलसे का आयोजन हेतु तैयारियों से सम्बंधित एक बैठक गरीब नवाज़ हाल रूपम चौराहा स्थित बेकन गंज कानपुर में शहर काजी कानपुर जनाब मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिसमें तैयारियों को लेकर चर्चा की गई शहर क़ाज़ी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी परंपरागत उर्स ए कायदे मिल्लत मनाया जाएगा आबरू ए अहले सुन्नत की तीसरी सालाना बरसी के मौके पर ओमपुरवा चकेरी रोड़ बड़ी मस्जिद के ठीक सामने दिनांक 11 नवम्बर 2023 दिन शनिवार बाद नमाजे ईशा जलसा ए यौमे आबरू ए अहले सुन्नत बनाम महताबे मदीना कान्फ्रेंस मदरसा ताजुल उलूम महताबिया ओमपुरवा का आयोजन होगा।
जिसके मुख्य वक्ता मौलाना का़री मोहम्मद असलम साहब चतुर्वेदी बहराइची और मुफ्ती-ए-शहर अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती साहब होंगे शोरा में कलीम दानिश बरकाती , शादाब रजधानवी, मौलाना फैसल अलीमी, कारी फरीद आलम कानपुरी तथा इनके अलावा दिगर उल्मा खुतबा व शोरा शिरकत करेंगे तथा दिनांक 12 नवम्बर 2023 दिन इतवार मजार स्थित कब्रिस्तान ओमपुरवा चकेरी रोड़ कानपुर में बाद नमाजे फजर कुरआन ख्वानी नातों मनकबत चादर पोशी और समय 10 बजे सुबह दुआ होगी बादहू लंगर तक़्सीम किया जाएगा।
मीटिंग में मुख्य रूप से शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी महबूब आलम खान, ख्वाजा कारी अब्दुल मुत्तलिब कादरी, मुफ्ती रफी अहमद निजामी, मौलाना गुलाम मुस्तफा रजवी, हाफिज अब्दुर्रहीम बहराइची,अखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाजी मोहम्मद आमिर खान, जुनैद खान,मोहम्मद इस्लाम चिश्ती आदि मौजूद रहे।