नैमिष की धरती से सीएम ने यूपी को दिया स्वच्छता का संदेश
- भारत की वैदिक व पौराणिक ज्ञान की धरती है नैमिषारण्य
- चाक चौबन्द व्यवस्थाओं के बीच नैमिष विकास का दोहराया संकल्प
- सन्तों से की बात स्वच्छता के लिये मांगा साथ
- मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत करते जिलाध्यक्ष, सांसद व विधायक।
सीतापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नैमिषारण्य के विकास के लिए खजाना रविवार को खोल दिया। मां ललिता के पूजन के बाद उन्होने नैमिषारण्य में ललिता मंा के दर्शन करने के बाद झाडू़ लगाकर स्वच्छता का संदेश देने के बाद मुख्यमंत्री ने 459.88 करोड़ की लागत से 45 कार्यों का शिलान्यास एवं 90.16 करोड़ की लागत से 29 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सभी वर्गो का विकास कर रही है।
गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए अपील की कि सभी प्रतिदिन श्रमदान अवश्य करें। उन्होने कहा स्वच्छता अभियान आज ही नही, बल्कि हमको अपने दैनिक जीवन में भी उतारना है। एक जन आन्दोलन के रूप में हमें इसे आगे बढ़ाना है। जीवन की पहली आवश्यकता स्वच्छता है।
यहीं हमारा प्रयास होना चाहिये कि हमारे आस-पास स्वच्छ वातारण हो, नदियां स्वच्छ हों और जो धार्मिक स्थल हैं वहां पर भी स्वच्छ वातावरण हो व अन्य जगहों पर भी स्वच्छता निरन्तर बनाये रखने का प्रयास सभी को करना होगा तथा सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक व संवेदशील होना पड़ेगा तभी हमारा देश व प्रदेश आगे बढ़ेगा।
प्लास्टिक से हमें दूरी बनानी पड़ेगी, जिसको हमें पूरी तरह से मुक्त करना पड़ेगा, जिसके लिये हमारे पास दूसरे विकल्प आ चुके हैं उसको हमें स्वीकार करना पड़ेगा। स्वच्छता से संक्रामक बीमारियां दूर फैलती है।
आज काला ज्वर, डायरिया, दिमागी बुखार जैसी बीमारियां कम पड़ गइ्र है। उन्होने कहा कि नैमिषारण्य की बेहतर कनेक्टीविटी के लिये हमने इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जल्द ही शुरू कर देंगे तथा हेलीकाप्टर की भी सेवा जल्द ही शुरू की जायेगी व अन्य सेवाओं को भी हम तेजी से बढ़ाना चाहते हैं ताकि आसपास के लोगों के साथ ही देश के और भी लोग नैमिषारण्य आना चाहें।
अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के शुभारम्भ के साथ ही यह अवसर है कि हम सब मिलकर नैमिषारण्य के विकास के लिये कार्य करें, जिसके लिये यह वातावरण हमें स्वयं देना होगा, जिसकी शुरूआत होती है स्वच्छता से।
अगर हम अच्छा वातावरण देंगे तो एक सुरक्षित वातावरण बनेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी श्रद्धालु दर्शन के लिये आता है तो हमारा व्यवहार बहुत ही मधुर एवं सौम्य होना चाहिये क्यों कि वह यही व्यवहार लेकर यहां से बाहर जाते हैं, यदि अच्छा व्यवहार होगा तो तीर्थ के बारे में अच्छी ही बाते करेगा।
सीएम ने कहा कि नैमिषारण्य की इस पावन धरती पर आने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि इस पवित्र तीर्थ नैमिषारण्य की रामायण में भी रचना की गयी है।
उन्होंने कहा कि गांधी जी की कल जयन्ती है, इसके एक दिन पूर्व इस पवित्र स्थल पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत बड़ी बीमारियों से निपटने के लिये हमारे प्रधानमंत्री जी ने पात्रों के आयुष्मान कार्ड से उनको लाभान्वित कर 05 लाख रूपये का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया।
इसके उपरान्त भी यदि किसी व्यक्ति को इलाज के लिये धनराशि की आवश्यकता होती है तो मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री राहत कोष से उसको इलाज के लिये धनराशि उपलब्ध करायी जाती है।
सीएम ने कहा कि पीएम ने संकल्प लिया था कि हर व्यक्ति के पास अपना पक्का घर हो, जिसके लिये प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की, जिसके तहत लोगों को आवास उपलब्ध कराया गया तथा हर घर जल योजना के तहत लोगों को स्वच्छ पेयजल के कनेक्शन दिये गये, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में तीन वर्षों से गरीबों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है एवं उज्जवला योजना के तहत गरीब लोगों को मुुफ्त में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराये गये हैं
तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित है, जिसका लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है। नैमिषारण्य की पावन धरती पर अनेक तीर्थ स्थल है, जिनके विकास के लिये निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। कार्यक्रम को प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सांसद राजेश वर्मा, विधायक ज्ञान तिवारी, निर्मल वर्मा एमएलसी पवन सिंह चौहान आदि ने सम्बोधित किया।
संतो के साथ किया श्रमदान व संवाद
मुख्यमंत्री ने बजरंग दास , हनुमानगढ़ी नैमिषारण्य, राज दीक्षित, वेद व्यास धाम, गोपाल शास्त्री, काली पीठ, संतोष दास खाकी, बनगढ़ (कोरौना),, ऋषभ देव, मनु सतरूपा तपोस्थली, मनीष शास्त्री सूत गद्दी, शैलेन्द्र शास्त्री व्यास गद्दी, धर्मेन्द्र शास्त्री श्रीनाथ जी मन्दिर, श्रीनिवासी श्री त्रि-शक्ति धाम मन्दिर, स्वामी गजानन्द श्री चुनचुनगिरी मठ, मनमोहन दास आश्रम बड़ी छावनी, नारायण दास उर्फ नन्हकू पहला आश्रम, रामानुज कुमारी श्री प्रबंधिका सत्य नारायण धाम, विद्या चौतन्य, जानकी बथवाल श्री राम जानकी मन्दिर, भैया जी श्री तिरूपति बालाजी मन्दिर, पवन दास हनुमान गढ़ी, राहुल शर्मा श्री दधीचि कुण्ड, मिश्रिख, राज नरायण पाण्डेय पुजारी चक्रतीर्थ, रमेश चन्द्र शास्त्री महा मृत्युंजय मंदिर,कृष्ण कुमार दीक्षित पुजारी राजघाट के महन्तों के संवाद भी किया व बच्चों व महन्तों के साथ श्रमदान भी किया।
सीएम ने मालियांे व्यापारियों को दिया आश्वासन
नैमिषारण्य में बीते कई दिनों से दुकानदार, माली, व्यापारी तथा अन्य लोग कॉरीडोर में अधिग्रहण की जा ही भूमि से बंद हो रही दुकानों व व्यापार के चलते विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था तथा कई बाद शांति प्रदर्शन भी कर चुके है।
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि नैमिष में विकास के नाम पर किसी को परेशान नही किया जाएगा। कॉरीडोर के निर्माण में अगर किसी की दुकान व व्यापार डिस्टर्ब होता है तो उसे विधिवत स्थापित कराया जाएगा। उन्होने कहा सभी यह माने की विकास से रोजगार बढे़गा तथा सभी का विकास होगा।
सिरफिरे युवक को पुलिस ने रोका
जैसे ही मुख्यमंत्री जनसभा को सम्बोधित करना शुरु किया वैसे ही एक सिरफिरा युवक योगी मोदी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए पुलिस सुरक्षा को तोड़ते हुए मीडिया गैलरी तक पहुंचक गया। युवक मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़ा था उसने कहा कि उसकी शिकायतों पर कोई कार्यवाही नही होती है।
हम मुख्यंमत्री से शिकायत करेगें। युवक की तेज आवास से हर कोई उसकी तरफ देखने लगा जिससे हडकंप मच गया। किसी तरह ड्यूटी कर रहे एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने युवक को समझाते हुए बाहर ले गए और स्थिति को नियत्रित किया।
सीएम के आगमन पर चमका नैमिषारण्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की सूचना हालांकि प्रशासन को शुक्रवार को ही हो गई थी। सीएम के आगमन की सूचना मिलते ही प्रशासन ने पूरे नैमिष में साफ-सफाई व्यवस्थाओं के लिए कमर कस ली।शुक्रवार की देर शाम से ही प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया।पूरे कस्बे के कोने कोने से गंदगी व कूड़े के ढेरों को साफ कराया जाने लगा। मंदिर परिसर,चक्रतीर्थ,हनुमान गढी से लेकर समूचे नैमिष में प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों की फौज लगा दी। जिस पर कार्यक्रम में आए नैमिषारण्य व आस पास गावों के ग्रामीणों ने कहा कि छरू माह में जितनी सफाई नही हुई उतनी दो दिनों में नैमिष कस्बे में हो गई है।