Bazpur: सीएम खुद आकर आंदोलन स्थल पर भूमिधरी अधिकार दे: रजनीत सिंह

cm-himself-should-come-and-give-landholding-rights-at-the-protest-site-rajneet-singh
Spread the love
  • मालिकाना हक लिए बिना उठने वाले नहीं: जगतार सिंह बाजवा

बाजपुर। 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि भूमि के भूमिधरी अधिकार की मांग को लेकर 45 वे दिन पांच आंदोलनकारी जिसमें भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा भूमि बचाओ महीन के संयोजक जगतार सिंह बाजवा भारतीय किसान एकता उपग्रह के प्रदेश अध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा वरिष्ठ व्यापारी नेता निरंजन दास गोयल किसान आंदोलन के मुख्य लीडर रजनीत सिंह सोनू सुबह 8: बजे से शाम के 6: बजे तक क्रमिक अनशन पर बैठे रहेंगे।

भूमि बचाओ मुहीन के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने कहा आज 45 दिन 5 किसान क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।

उन्होंने कहा है राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा जितनी जल्दी किसानों का भूमि धरी अधिकार दे दिया जाएगा उतना ही सरकार के लिए अच्छा रहेगा सरकार किसानों को मजबूर ना करें उग्र आंदोलन करने के लिए किसान शांतिपूर्वक अपना आंदोलन चला रहे हैं।

किसानों को सीएम से बहुत उम्मीद है जल्द ही उन्हें भूमि धरी अधिकार मिल जाएगा सरकार को यह गलतफहमी अपने दिमाग से निकाल देनी चाहिए कि किसानों का समय बर्बाद करके किसानों को यहां से उठा दिया जाएगा किसान जब तक उठने वाले नहीं जब तक भूमि धार अधिकार नहीं ले लेते।

भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने कहा सीएम से किसानों का प्रतिनिधिमंडल कई बार मिलकर वार्ता कर चुका है जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि तुम्हारा काम हो जाएगा यहां तक की एक मंत्री ने यह भी कहा था कि तुम जाकर लड्डू वाटो तुम्हारा काम हो गया है।

लेकिन अभी तक सरकार द्वारा भूमिधरी अधिकार नहीं दिया गया है किसान शांति पूर्वक अपना आंदोलन चल रही है किसान उम्मीद करते हैं जल्द ही उन्हें भूमिधरी अधिकार दिया जाए।

भारतीय किसान एकता उपग्रह के प्रदेश अध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा ने कहा देश के किसान किसी को भी भूखा नहीं रहने देते आज वह किसान अपनी मांगों को लेकर खुद भूखे बैठना पड़ रहा है

सरकार जो षड्यंत्र रच रही है उसको पूरा नहीं होने देंगे यह किसान आंदोलन बाजपुर के लिए जन आंदोलन बन गया है सरकार को आने वाले लोकसभा चुनाव इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

व्यापारी नेता निरंजन दास गोयल ने कहा बाजपुर के व्यापारी मजदूर किसानों को सरकार से बड़ी उम्मीद है और सरकार को जल्द ही भूमिधरी अधिकार देना चाहिए शांतिपूर्वक किसान अपना आंदोलन चला रहे हैं।किसान आंदोलन के मुख्य लीडर रजनीत सिंह सोनू ने कहा किसान अपनी जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चल रही है राज्य के सीएम को खुद धरना स्थल पर आकर पानी का गिलास पिलाकर इस अनशन को समाप्त करना चाहिए और यहां से ही आंदोलन के मंच से भूमि धरी अधिकार देकर इस आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा है यहां से किसान भूमि अधिकार लिए बिना उठने वाले नहीं हमें अपनी जान की कुर्बानियां भी देनी पड़ेगी तो हम पीछे नहीं हटेंगे भूमि धरी अधिकार लेकर ही दम लेंगे।

इस मौके पर गुरमीत सिंह पिंकू,कुलबीर सिंह,सोनू सिंह,सुखवंत सिंह,सतनाम सिंह रंधावा, गुरविंदर सिंह,लड्डू सिंह, हरप्रीत सिंह,वेयंत सिंह आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर :आमिर हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *