मोहम्मद शमी के गांव में बनेगा स्टेडियम, जमीन का भी कर लिया गया है चयन
इस वर्ल्ड कप में जिस तरह से मोहम्मद शमी ने परफॉर्मेंस किया है उसे देखकर कोई भी शमी की तारीफ करने से अपने आप को नहीं रोक पा रहा है। सभी को भले ही शुरुआती माचो में मौका नहीं मिला लेकिन जब सभी को मौका मिला तो उन्होंने बता दिया की शुरुआत में उनका बेंच पर बैठकर कोच और कप्तान ने गलती की। प्लेईंग 11 में जगह मिलने के बाद शमी ने लगातार विकेट झटके हैं।
सेमिफाइनल में लिया 7 विकेट
वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल के भारत और न्यूज़ीलैंड मुकाबले में शमी ने कुल 7 विकेट झटके। इस मुकाबले में शुरुआत में जब भारत को विकेट नहीं मिल रहा था उसे समय सभी ने कुल चार विकेट लेकर भारत के जीत की राह को आसान बनाया।
इसके अलावा सभी ने इस वर्ल्ड कप में कई बार पांच-पांच विकेट लेने का भी रिकॉर्ड बनाया। किसी के साथ भारत की दुनिया में सभी का नाम छा गया है।
शमी के गांव बनेगा स्टेडियम
हाल ही में खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश में मोहम्मद शमी के गांव में स्टेडियम बनेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र और उनके कुछ अन्य साथी मोहम्मद शमी के गांव गए थे। वहां पर उन्होंने स्टेडियम बनाने योग्य जमीन भी देखी।
मोहम्मद शमी का गांव उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के जोया विकासखंड में पड़ता है। मोहम्मद शमी के गांव का नाम है सहसपुर। बताया जा रहा है कि इस गांव में एक भव्य स्टेडियम बनाया जाएगा जहां पर लोग आसानी से खेल सकेंगे।
ये है शमी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
मोहम्मद शमी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। ओडीआई में यह खिलाड़ी अब तक 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। मोहम्मद शमी ने विश्व कप के 17 मैचों में 54 विकेट हासिल किए हैं। सभी ने अभी तक कुल 64 इंटरनेशनल मैच खेले जिनमें 229 विकेट अपने नाम किया है।
इन्होंने 12 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में चार-चार विकेट लिया है और 6 बार 5 – 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं 2023 का आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 7 विकेट लेने का कारनामा किया है।
टेस्ट मैच में 109 रन देकर 17 विकेट हासिल किया। इस खिलाड़ी ने टेस्ट में दो बार अर्धशक्ति पारी भी खेली है। खिलाड़ी ने 23 T20 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए है।