रामलीला मैदान की संगत को सम्मानित करते गुरु द्वारा कमेटी सदस्य
देवबंद: साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाश के पर्व के उपलक्ष्य में नगर में निकाली जा रही प्रभातफेरियों में आज प्रभातफेरी रामलीला मैदान स्थित बगड में पहुंची।
सतनाम वाहेगुरू व जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों से वातारण भक्ति मय बन गया।मंगलवार को प्रातः काल गुरूद्वारा साहिब से प्रारंभ हुई प्रभातफेरी सुभाष चैक, रेलवे रोड,संत नगर कॉलोनी, कैलाशपुरम कालोनी होते हुए राम लीला मैदान स्थित बगड में पहुंची जहां संगत द्वारा सामूहिक रूप से प्रभात फेरी का स्वागत किया गया। भाई अशोक सिंह,चंद्रदीप सिंह, बलदीप सिंह,चन्नी बेदी, भोली मनचंदा,पपिन्द्र कौर, सिमरनजीत सिंह, ऋषभ रसवंत आदि ने गुरुवाणी गायन कर संगत को निहाल किया।संगत ने फूलों की वर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया।
अरदास उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान सचिन छाबड़ा,हर्ष भारती, विनय ढल,विक्की ढल,गौरव रतड़ा,विजय गाँधी,परमजीत सिंह, गुरजंट सिंह, अमृत सिंह, हर्षप्रीत मनचंदा, गुलशन गाँधी, युवराज अरोड़ा, मानव, अनमोल,तनिष्क आदि मौजूद रहे