देवबंद की श्रीकृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी पर्व पर गोवंशी की सेवा करते समिति के पदाधिकारी व अन्य
देवबंद: श्रीकृष्ण गौशाला में सोमवार को गोपाष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। हवन यज्ञ के बाद गोमाता का पूजन व सेवा की गई।देवीकुंड रोड स्थित गौशाला में जनेश्वर प्रसाद व राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से हवन यज्ञ संपन्न कराया।मुख्य यजमान गौशाला समिति अध्यक्ष श्याम कुमार अग्रवाल रहे।
उन्होंने कहा कि गोमाता में देवी देवताओं का वास होता है।प्रत्येक हिंदू को अपने घर में गोमाता का पालन और उनकी सेवा अवश्य करनी चाहिए।अधिवक्ता भूदत्त शर्मा, अरुण गोयल, सुखपाल सिंह, राजकिशोर गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,योगेंद्र गोयल, विपिनराज गर्ग,प्रदीप बंसल, प्रविंदर चैधरी आदि मौजूद रहे।
उधर,पशुपालन विभाग ने गुनारसा स्थित निराश्रित गो आश्रय स्थल में गोपाष्टमी पर्व मनाते हुए गोमाता का पूजन व आरती की।पशु चिकित्सकों ने गोवंश का उपचार भी किया।उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. धीरज शर्मा, पशुधन प्रसार अधिकारी डा. विनय शर्मा, युद्धवीर, कंवरपाल, हर्ष मोहन, मनीष त्यागी, रविंद्र, दीपक व किशोर कुमार आदि मौजूद रहे।