Shravasti News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।

जिलाधिकारी ने भूमि विवाद के प्रकरण को तत्काल मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही का दिया निर्देश....

Jan 20, 2025 - 16:50
 0  19
Shravasti News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।

Report:-सर्वजीत सिंह 

Shravasti News: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में आयी शिकायतों को गम्भीरता से सुना तथा उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने दो शिकायतों का तुरंत मौके पर निस्तारण कराया। जिसमें प्रार्थी इब्राहिम खां निवासी ग्राम चौबेपुरवा ग्राम पंचायत रानीपुर भेला के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि उनकी पत्नी शर्मारूल निश के नाम गाटा संख्या-32 में आधा भाग प्रार्थी के नाम दर्ज है। जिस पर अवैध व्यक्तियों द्वारा जबरन कब्जा कर मकान बना लिया गया है। जमीन की पांच बार पैमाइश भी की जा चुकी है। प्रार्थी ने जिलाधिकारी से अपनी जमीन दिलाये जाने हेतु फरियाद लगायी। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल राजस्व एवं पुलिस की टीम को मौके पर जांच कर कब्जा दिलाये जाने का निर्देश दिया।

इसके अलावा प्रार्थी किशोरी लाल पुत्र भुलई निवासी कोकल तहसील भिनगा के द्वारा अवगत कराया गया कि उनके गाटा संख्या-712 पर विपक्षी द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उन्होने जिलाधिकारी से अपकी जमीन को कब्जा मुक्त कराने हेतु गुहार लगायी। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सम्बन्धित को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर प्रकरण की जांच कर कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध एवं सुचितापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। समस्त उपजिलाधिकारी स्वयं लंबित शिकायतों की समीक्षा करते रहे, ताकि कोई भी प्रकरण लंबित न रहने पाए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस भिनगा में कुल 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर ही 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस जमुनहा में 12 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील इकौना में कुल 32 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

Also Read- Digital Mahakumbh 2025: अपनों को परिजनों से मिल रहा खोया-पाया केंद्र, सेक्टर 4 में 2 बच्चों को परिजनों से मिलाया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के0पी0 मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुररानी जयप्रकाश एवं सिरसिया रामबरन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।