Shravasti News: जनपद की समस्त तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस। 

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी (Ajay Kumar Dwivedi) के निर्देश पर जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया...

Mar 1, 2025 - 16:39
 0  105
Shravasti News: जनपद की समस्त तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस। 

Report:-सर्वजीत सिंह 

Shravasti News: शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया। और तहसील दिवस में आयी शिकायतों को गम्भीरता से सुनकर उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

तहसील जमुनहा में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी जमुनहा  एस0के0 राय भी उपस्थित रहे। तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया। 

Also Read- Agra Suicide News: प्लीज थिंक अबाउट मैन... सुसाइड करने से पहले मानव शर्मा के वो आखिरी शब्द बहुत कुछ कह गये

सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस इकौना में उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कुल 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर ही 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया।उक्त अवसर पर समस्त तहसीलों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।