Political News: कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान, अगर बनी हमारी सरकार तो बेरोजगारों को मिलेगा 8500 महीना।
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ अपनी तैयारी करते हुए दिखाई दे...

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं 8500 प्रति महीना देने का बात कही है। दिल्ली में कांग्रेस अधिक से अधिक वोट पाने की कोशिश कर रही।
- दिल्ली चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ अपनी तैयारी करते हुए दिखाई दे रही है। यहां आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए महिलाओं को हर महीने रुपए देने की बात कही है तो वहीं कांग्रेस पार्टी भी अब पीछे हटती हुई दिखाई नहीं दे रही है। कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं के लिए चुनाव कार्ड खेल दिया है। यहां कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार बनती है तो जो भी बेरोजगार युवा होंगे उनको 8500 महीना कांग्रेस की सरकार देने का काम करेगी। कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने बताया है कि बेरोजगार युवकों को ये आर्थिक सहायता ‘युवा उड़ान योजना’ के तहत मिलेगी।
- सरकार उठाएगी बेरोजगार युवाओं का खर्च
विधानसभा चुनाव को लेकर सचिन पायलट पर एक बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी ने सौंपी है। सचिन पायलट लगातार युवाओं के बीच पहुंचकर उनका यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी आपके लिए किया कर सकती है जिससे आपको फायदा हो। सचिन पायलट ने कहा है कि युवाओं को दी जाने वाली ये मदद सिर्फ वित्तीय नहीं होगी। ये कोशिश की जाएगी कि लोगों को उन सेक्टरों में लगाया जाए जहां उन्होंने ट्रेनिंग ली है। इसका मकसद होगा उन लोगों को अपने कौशल को बेहतर करने में मदद देना।
हमारा ये भी मकसद रहेगा की बेरोजगार युवाओं को कौशल के प्रति जागरूक किया जाए जिससे उनको अच्छी कंपनियों में नौकरी मिल सके। वही कोई शख्स ऐसा भी पाया जाता है जो की नौकरी करने में सक्षम नहीं है तो सरकार उसका पूरा खर्च उठाने का काम भी करेगी। वही पायलट ने आगे कहा कि जहां-जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है वहां-वहां पर हमारी सरकार लोगों को सरकार योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही है। बताते चलें कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और 8 फरवरी को मतगणना होगी।
What's Your Reaction?






