Mussoorie News: मसूरी में कांग्रेस पार्टी ने तेज किया प्रचार प्रसार, प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने संभाला मोर्चा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र।
मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा वार्ड 4 में बैठक आयोजित ....

रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा वार्ड 4 में बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शि करत की।
विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मसूरी नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए मंजू भंडारी पर विश्वास जताया है और उनका पूरा विश्वास है कि मसूरी की जनता इस बार कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष पद की दावेदार मंजू भंडारी और सभी वार्डों में उतारे गए सभासदों को अपना आशीर्वाद देगी और नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत की बोर्ड स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जब विपक्षी दल का प्रत्याशी जीतता है तो विकास की गति दोगुनी हो जाती है क्योंकि उसको सरकार के खिलाफ बोलने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के नेता है और उनके द्वारा नगर निकाय में भारतीय जनता पार्टी की जीत दिलाने को लेकर मोर्चा संभालना हुए है। परंतु कांग्रेस पार्टी भी कमजोर नहीं है वह भी पूरी कला और कौशल के साथ चुनाव लड़ रही है और उनको पूरी उम्मीद है कि इस बार उत्तराखंड में नगर निकाय के चुनाव में कांग्रेस बहुत बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वार्ड नंबर 4 के प्रत्याशी प्रताप पवार ने कहा कि उनके द्वारा अपने वार्ड के विकास विभिन्न योजनाओं के तहत काफी काम किया है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वार्ड की जनता उनको जिताकर दोबारा से नगर पालिका भेजेगी।
मसूरी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव की आगे बढ़ रहा है चुनाव रफ्तार पकड़ने लगा है उन्होंने कहा कि नगर पालिका के चुनाव में इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी भारी मतों से विजय होंगे क्योंकि पूर्व की बोर्ड द्वारा मसूरी के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया है मात्र भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है जिसको जनता देख रही है और इस बार भारतीय जनता पार्टी को भी जवाब देने जा रहे हैं।
What's Your Reaction?






