Mussoorie News: मसूरी में राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, ऑपरेशन सिंदूर पर भाजपा सरकार को घेरा।
मसूरी में राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर मसूरी के कांग्रेस भवन में काग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए और राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित ....

रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी में राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर मसूरी के कांग्रेस भवन में काग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए और राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के बताये हुए मार्ग पर चलने का आहवाहन किया। राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने न केवल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, बल्कि ऑपरेशन सिंधूर और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गंभीर मुद्दों पर भाजपा सरकार से तीखे सवाल भी उठाए।इस मौके पर आपरेषन सिंदूर में शहीद हुए सैनिक और लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कांग्रेस के मसूरी के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल और महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने कहा कि राजीव गांधी को नए भारत के निर्माता के रूप में याद किया जाता है जिन्होंने सूचना क्रांति, 73वीं और 74वीं संविधान संशोधन, और युवाओं को मतदान का अधिकार जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए थे। उन्होंने सिंदूर आपरेषन पर भाजपा की केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार सैन्य अभियानों को नेशनल सिक्योरिटी के बजाय इलेक्शन मार्केटिंग टूल की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होने कहा कि हर बार जब चुनाव आते हैं, तो सीमा पार ऑपरेशन का प्रचार होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बताने को तैयार नहीं है कि ऑपरेशन सिंदूर में कितने आतंकी मारे गए? क्या ऑपरेशन का उद्देश्य पूरा हुआ? क्या किसी भारतीय सैनिक को नुकसान हुआ? उन्होने कहा कि सरकार कह रही है कि ऑपरेशन सफल रहा। तो फिर, प्रमाण क्यों नहीं दिखा रही?।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि को आतंकवाद को खत्म करने के रूप में मनाया गया ह।ै उन्होंने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार के पास पाकिस्तान, कांग्रेस, नेहरू मुसलमान आदि के सिवाय और कोई मुद्दा नहीं है आज भाजपा देश को हिंदू मुस्लिम में बांटने की कोशिश कर रही है उन्होंने कहा कि भाजपा देश का विकास करने में असफल है उन्होंने कहा कि आज यह सोचने का विषय है कि आतंकवाद को किस तरीके से समाप्त किया जाए। देश की सुरक्षा व्यवस्था को कैसे बेहतर किया जा सके ।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता हमारे देश की शान कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं और भाजपा सरकार और संगठन ऐसे मंत्री और नेताओं पर कार्रवाई करने से बच रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि क्या मुसलमान का आजादी से लेकर आज तक भारत के लिए कोई योगदान नहीं है उन्होंने कहा कि जितना देश से प्यार हिंदुओं को है उतना ही मुसलमान को है मुसलमान लोगों ने भी देश के लिए अपनी जान की आहुति दी है ऐसे में उनका दरकिनार नहीं किया जा सकता है उन्होंने कहा कि सभी समुदायों को एकजुट होकर देश की विकास के लिए काम करना चाहिये।
What's Your Reaction?






