Madhya Pradesh News: 6 माह से परेशान निगम का चौकीदार, नही मिला चौकीदारी का वेतन,मुख्यमंत्री तक कर चुका है शिकायत।
जनसुनवाई में भी नही हुई कहीं कोई सुनवाई, अब कहा 2 दिन में वेतन का भुगतान नही किये जाने पर बैठेगा, परिवार सहित निगम के कार्यालय के बाहर धरने पर ....

रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में वन विभाग के नए नए मामले सामने आ रहे है विभाग के वन राज्य निगम के रेंजर और डिप्टी द्वारा लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे है इसको लेकर उच्चाधिकारियों का कोई कार्यवाही न करना एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है ताजा मामला वनविकास निगम की रामपुर भतोड़ीं परियोजना मंडल बैतूल से सामने आया है जहाँ चुनाहजूरी रेंज के पुराने चौकीदार ने कई चौकाने वाले खुलासे किए है चौकीदार बस्तीराम यादव ने मीडिया के समक्ष रूबरू होकर निगम में भ्रष्टाचार के कई मामलों से पर्दा उठाया है।
जिसमे निगम में प्लांटेशन को लेकर,छै सालाना सफाई के नाम पर किये गए भ्रस्टाचार के बारे में मीडिया में आकर बताया है वहीं चौकीदार ने बताया कि निगम में कूप कटिंग की मार्किंग किये बिना ही सैकड़ों पेड़ो कटाई कर डाली है इसकी शिकायत किये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही अब तक नही की गई वहीं चौकीदार ने बताया उसका 6 माह का वेतन भी अभी तक निगम के अधिकारी द्वारा नही दिया गया है जिसकी शिकायत लेकर वह मुख्यमंत्री तक के पास जा चुका है पर अभी तक कोई कार्यवाही न होना एक बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।
चौकीदार ने कहा कि वह इस तरह से प्रताड़ित हो चुका है कि अब निगम के परियोजना मण्डल बैतूल के सामने परिवार सहित धरने पर भी बैठने को मजबूर हो गया है उसका कहना है कि उसने हर दरवाजे पर जाकर गुहार लगा ली है पर इस तरह से अधिकारियों की तानाशाही के चलते अब धरने पर बैठने के अलावा कोई उपाय नही बचा है अब देखना यह होगा कि खबर के प्रसारण के बाद उच्चाधिकारियों द्वारा मामला संज्ञान में लिया जाकर जांच के बाद कार्यवाही की जाती है या इसी तरह जंगलो का सफाया होता रहेगा निगम के कर्मचारियों द्वारा अपनी मनमानी जारी रहेगी इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो जाये तो जंगलों के सफाया होने से बचाया जा सकता है और शासन को हो रहे करोडों के नुकसान से भी बचाया जा सकता है ।
What's Your Reaction?






