दीपावली की खरीदारी को बाजारों में उमड़ी भीड़
देवबंद: दीपावली के पर्व के चलते शनिवार को नगर के बाजार ग्राहको से गुलजार रहे।लोगों ने घरों की डेकोरेशन के सामान के अलावा पटाखों व मिठाईयों व गिफ्ट आइटमो आदि की जमकर खरीदारी की।त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद बना रहा।शनिवार को नगर के मेन बाजार,मीना बाजार,भायला रोड बाजार समेत अन्य बाजारों में दीपावली पर सजने वाली लाइटिंग झालर, लडिया व दीयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही।
बर्तन,सजावट का सामान के अलावा लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां तथा कैलेंडर की भी खरीदारी हुई।गिफ्ट आइटम को लोगों ने खासा पसंद किया।आतिशबाजी बेचने को लेकर प्रशासन ने मां बाला सुंदरी देवी मेला प्रांगण में व्यवस्था की।जहां दिनभर लोगों ने पटाखों की खरीदारी की।
दुकानदारों के मुताबिक धनतेरस के बाद शनिवार को भी उन्होंने अच्छी दुकानदारी की है।वहीं,भीड़ के चलते कई बार बाजार में लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा।सुरक्षा की दृष्टि से बाजारों में पुलिसकर्मी तैनात रहे।सीओ अशोक सिसोदिया और कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह पुलिसकर्मियों के साथ दिनभर बाजारों में गश्त करते नजर आये।