Railways News: घने कोहरे ने 26 ट्रेनों की रफ्तार को किया धीमा, यात्रियों को हो रही परेशानी।
अगर आप ट्रेन में यात्रा करना चाह रहे हैं और सही समय पर अपने स्थान पर पहुंचने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए ट्रेन में यात्रा करना सही नहीं होगा। क्योंकि लगातार ....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
देश के ज्यादातर राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस कड़ाके की ठंड की वजह से ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस वक्त दिल्ली से चलने वाली 26 ट्रेन है अपनी समय से काफी देर से चलती हुई दिखाई दे रही है।
- रेलवे ट्रैक पर ट्रेन चलाने में हो रही दिक्कत
अगर आप ट्रेन में यात्रा करना चाह रहे हैं और सही समय पर अपने स्थान पर पहुंचने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए ट्रेन में यात्रा करना सही नहीं होगा। क्योंकि लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है और इसकी वजह से दिल्ली से चलने वाली कोई ट्रेने काफी देरी के साथ चल रही है। आलम यह हो गया है की ट्रेन चलाने वाले ड्राइवर को रेलवे ट्रैक पर 20 मीटर दूर तक का कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। जहां भी नजर डालें तो कोहरा ही कोहरा दिखाई दे रहा। बता दें कि केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के अधिकांश राज्य कड़ाके की ठंड झेल रहे हैं और घने को कोहरे का सामना कर रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों में अलर्ट भी जारी किया गया है। इसका असर वाहन, हवाई जहाज की उड़ानों और भारतीय रेलवे की ट्रेनों पर भी पड़ता दिख रहा है। वही इस कार्य की वजह से 26 ट्रेने दिल्ली से अलग-अलग स्थान के लिए जाने वाली समय से काफी लेट चल रही है।
Also Read- Weather News: यूपी-बिहार समेत दिल्ली की राजधानी का कुछ ऐसा हाल...।
इन ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी
ट्रेन संख्या- सप्त क्रांति एक्सप्रेस- 124 मिनट
ट्रेन संख्या- जेबीपी एनजेएम सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 136 मिनट
ट्रेन संख्या- गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 106 मिनट
ट्रेन संख्या- यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- 205 मिनट
ट्रेन संख्या- पातालकोट एक्सप्रेस- 336 मिनट
ट्रेन संख्या- तेलंगाना एक्सप्रेस- 104 मिनट
ट्रेन संख्या- आरकेएमपी निजामुद्दीन एक्सप्रेस- 88 मिनट
ट्रेन संख्या- जाट ऑल एक्सप्रेस- 482 मिनट
ट्रेन संख्या- एनईडी एसजीएनआर सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 508
ट्रेन संख्या- पद्मावत एक्सप्रेस- 69 मिनट
ट्रेन संख्या- लखनऊ मेल- 64 मिनट
ट्रेन संख्या- काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस- 124 मिनट
ट्रेन संख्या- लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस- 132 मिनट
ट्रेन संख्या- उंचाहार एक्सप्रेस- 354 मिनट
ट्रेन संख्या- रीवा आनंदविहार एक्सप्रेस- 176 मिनट
ट्रेन संख्या- विक्रमशिला एक्सप्रेस- 153 मिनट
ट्रेन संख्या- प्रयागराज एक्सप्रेस- 185 मिनट
ट्रेन संख्या- श्रमजीवि एक्सप्रेस- 111 मिनट
ट्रेन संख्या- गोरखधाम एक्सप्रेस- 173 मिनट
ट्रेन संख्या- श्रमशक्ति एक्सप्रेस- 162 मिनट
ट्रेन संख्या- एनडीएलएस हमसफर एक्सप्रेस- 169 मिनट
ट्रेन संख्या- आरजेपीबी तेजस राज एक्सप्रेस- 110 मिनट
ट्रेन संख्या- बिहार संपर्क क्रांति- 165 मिनट
ट्रेन संख्या- फरक्का एक्सप्रेस- 137 मिनट
ट्रेन संख्या- ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस- 193 मिनट
ट्रेन संख्या- महाबोधि एक्सप्रेस- 228 मिनट
What's Your Reaction?






