दून वैली स्कूल में बच्चों ने संयुक्त राष्ट्र संघ को किया प्रत्यक्ष
देवबंद: दून वैली पब्लिक स्कूल में गुरुवार को माडल यूनाइटेड नेशन (मून) कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें छात्रों ने संयुक्त राष्ट्र संघ की तर्ज पर राष्ट्रीय और वैश्विक मुद्दों को उठाया।बच्चों के इस प्रयास की सभी ने प्रशंसा की।
कार्यक्रम में छात्रों ने यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल, यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट्स काउंसिल आदि पर विचार रखें।बच्चों ने विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए वाद विवाद किया और राष्ट्रीय और वैश्विक समस्याओं के प्रति अपने जुड़ाव को दर्शाया।छात्रों ने संसद के विशेष अधिवेशन सत्र का भी जीवंत प्रस्तुतीकरण किया।
चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में छात्रों को वैश्विक परिदृश्य से जोडने की जरूरत है।इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने कहा कि छात्रों को ग्लोबल सिटीजन बनाकर उनमें विश्व स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता उजागर करना और तर्क शक्ति का विकास करना बेहद जरूरी है।
इस दौरान अनुराग सिंघल,अंजली आनंद, अर्चना शर्मा व तनुज कपिल आदि मौजूद रहे।