देवबंद। बचीटी गांव में गाय पर पटाखे जलाकर डालने से मना करने पर चार लोगों ने घर में घुसकर पिता और दो पुत्रों को मारपीट कर घायल कर दिया।आरोप है इस दौरान पथराव भी किया गया। जिसमें घर में खड़ी कार के शीशे टूट गए।पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बचीटी निवासी नीरज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि घर के सामने रहने वाले लोग पटाखे फोड़ रहे थे।इस दौरान उन्होंने कुछ पटाखे जलाकर घर के अंदर खड़ी गाय के ऊपर डाल दिए।आरोप है कि जब पिता मंगू ने इसका विरोध किया तो उक्त लोग गाली गलौज करने लगे।
आरोप है कि कुछ देर बाद पडोसी अपने तीन साथियों को साथ लेकर घर में घुस गया तथा लाठी डंडों से उन पर हमला बोल दिया। जिसमें उस समेत पिता मंगू और भाई धीरज घायल हो गए।आरोप यह भी है कि उक्त लोगों ने पथराव भी किया।जिसमें घर में खड़ी कार के शीशे टूट गए।शोर मचाने पर आस पडोस के लोगों ने उन्हें आकर बचाया। नीरज ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।