हिंदू समाज ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग
देवबंद न्यूज़: श्री त्रिपुर माँ बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में स्थित ध्यानु भक्त उपवन में खड़े पेड़ों को पुजारियों द्वारा कटवाकर वहां प्लाटिंग करने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाते हुए हिंदू समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। मंगलवार को सुरेंद्रपाल सिंह एड. के नेतृत्व में समाज के लोगों ने एसडीएम अंकुर वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि ध्यानु भक्त उपवन की भूमि पर प्लाटिंग कर उसे बेचने का प्रयास किया जा रहा है।कहा कि एक बार पहले भी धार्मिक स्थल की धरोहर को बेचने का प्रयास किया गया था।जिससे समाज में रोष फैल गया था और एक बार फिर वहीं कोशिश की जा रही है।
ज्ञापन में उपवन में खड़े पेड़ काटने से पुजारियों को रोकने की मांग करते हुए धरोहर की रक्षा करने की मांग की गई है।ज्ञापन देने वालों में बिजेंद्र गुप्ता,संजय राणा,सुनील सिसोदिया,ईश्वरचंद,मनोज, करण व संजय सिंह आदि शामिल हैं।