पूरे प्रकरण में पांच सदस्य कमेटी का किया गया गठन, गठित कमेटी करेगी पूरे मामले को लेकर निर्णय
देवबंद।पत्रकार के उत्पीड़न के मामले में देवबंद के सभी पत्रकार संगठन एक मंच पर आ गए हैं।शुक्रवार को आयोजित पत्रकारों की बैठक में पूरे मामले को लेकर एक पांच सदस्य कमेटी का गठन किया गया।बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ बड़े आंदोलन की रणनीति बनाने निर्णय लिया गया।
शुक्रवार को देवबंद के डाक बंगले पर आयोजित पत्रकारों की बैठक में तथाकथित एक सपा नेता द्वारा पत्रकार प्रशांत त्यागी के खिलाफ लगातार की जा रही फर्जी शिकायतें और शोषण उत्पीड़न के मामले में नगर के सभी प्रमुख पत्रकार संगठनों ने रोष व्यक्त किया।पत्रकारों की बैठक को संबोधित करते हुए आबाद अली शेख और पिंटू शर्मा ने कहा पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूरे मामले में एक पांच सदस्य कमेटी का गठन किया गया है,जो सोमवार तक अपनी रिपोर्ट सभी पत्रकारों के सामने रखेगी।इसके उपरांत अगर पूरे मामले का ससम्मान निस्तारण नहीं होता है तो देवबंद समेत पूरे देश के पत्रकार मामले में एक बड़े आंदोलन की रणनीति बनाएंगे।
बैठक को मनदीप शर्मा और सुधीर भारद्वाज ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है।दुर्भाग्य की बात है कि आज देश में पत्रकारिता पर जिस प्रकार से हमले हो रहे हैं वह अपने आप में निंदनीय है।
बैठक को वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार सिंह,अश्विनी गर्ग और मतीन खान ने भी संबोधित किया।इस मौके पर आसिफ सागर,साजिद खान,शाहनवाज,हिमांशु मिश्रा, अफजल सिद्दीकी,तस्लीम कुरैशी, इमरान शेख,अजीत कश्यप,अंकित जैन,मुजिक्कर अहमद आदि मौजूद रहे।