Deoband: राज्यमंत्री के गांव में जनसेवा केंद्र ऑपरेटर को गोली मारी, घायल।

Deoband rajyamantri ke ganv mein janseva kendr oparetar ko goli maari
Spread the love

देवबंद। लोकनिर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के गांव जड़ौदा जट्ट में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने जनसेवा केंद्र ऑपरेटर को गोली मार दी।गोली जांघ में लगने से वह गंभीर घायल हो गया।

घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई।आनन फानन में घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करते हुए जांच शुरु कर दी है।जडौदा जट्ट गांव निवासी अनुसूचित जाति के किरणपाल के पुत्र राहुल ने गांव में जनसेवा केंद्र खोला हुआ है।

रविवार को वह केबिन में बैठा हुआ काम कर रहा था।इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन लोग वहां पहुंचे और उन्होंने केबिन में घुसते हुए उसे पर फायरिंग कर दी।जिसमें एक गोली राहुल की जांघ में लगी।वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।फायरिंग की आवाज से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया।

देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।घायल राहुल को परिजन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सूचना पर इंस्पेक्टर सूबे सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ की।घटनास्थल का भी मुआयना किया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि राहुल की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। हमलावर कौन थे और राहुल पर फायरिंग करने के पीछे उनका क्या मकसद था।पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *