Deoband: रिश्तेदारों पर 14 लाख रुपये हड़पने का लगाया आरोप, कोतवाली में तहरीर दी

देवबंद: थाना नागल क्षेत्र के गांव पिरड निवासी मो. आसिम ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने ही तीन रिश्तेदारों पर बहनों से धोखाधड़ी कर 14 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
शनिवार को पुलिस को दी तहरीर में आसिम ने बताया कि नगर के मोहल्ला सफेद मस्जिद व तलहेड़ी चुंगी निवासी उक्त तीनों रिश्तेदारों ने उसकी दो बहनों को बहला फुसला लिया और विदेश में पढ़ रही बहन की फीस जमा करने का बहाना करके 14 लाख रुपये कुछ दिन के लिए उधार लिए थे।
लेकिन अब वह पैसे लौटाने से इंकार कर रहे हैं। आसिम के मुताबिक शुक्रवार को वह उक्त लोगों के पास बहनों के पैसे मांगने गया तो उन्होंने पैसे देने से इंकार कर करते हुए उसके साथ गाली गलौज की।
पुलिस का कहना है तहरीर मिल गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।