देवरिया के खामपार थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार के ग्राम प्रधान से 50 हजार रंगदारी मांगने का एक पत्र सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्राम प्रधान संदीप यादव ने इसकी शिकायत खामपार पुलिस से की है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। रंगादारी वाले पत्र को बखरी बाजार चौराहा के आसपास भी चस्पा किया गया है।
रंगदारी मांगने वाले पत्र में बखरी बाजार के एक लड़के का नाम लिख कर ग्राम प्रधान से रंगदारी की मांग की गई है। हलां कि वह लड़का वर्तमान में गुजरात में है। वायरल पत्र में लिखा है कि भोला पांडेय बखरी बाजार से बोल रहा हूं। पैसा के लिए जान से मारने को मजबूर न करे। मैं संदीप जो बंगरा बाजार का प्रधान है उसे बता देना चाहता हूं कि जैसे रामचंद्र कुशवाहा के पुत्र मुन्ना कुशवाहा का एक्सीडेंट कराया उसी तरह संदीप इसके बाद गाली लिखी गई है। तुम्हारे बेटा का भी हाल होगा।
अगर तुम प्रधान कल शाम तक 50 हजार रूपया नही भेजवाए तो अगले दिन तुम अपने बेटे को भुल जाना। इस सम्बंध में ग्राम प्रधान बंगरा संदीप यादव से पूछने पर उन्होने बताया कि जिस लड़के का नाम लिख कर रंगदारी मांगा गया है वह लड़का गुजरात में है। उससे हमसे कोई बातचीत ही नही है। यह किसी के द्वारा साजिश की गई है। मेरे द्वारा इसकी शिकायत खामपार पुलिस से की गई है। थानाध्यक्ष खामपार नंदा प्रसाद ने बताया कि ग्राम प्रधान ने सूचना दी है। मामले की जांच की जा रही है।