तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं
कानपुर नगर, जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में तहसील बिल्हौर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए 06 प्रकरणों में आज ही समाधान दिवस के पश्चात उप जिलाधिकारी बिल्हौर, तहसीलदार बिल्हौर, नायब तहसीलदार तथा अन्य राजस्व अधिकारियों की टीमों को तत्काल निस्तारण हेतु भेजा गया।
एक प्रकरण में आई.जी.आर.एस. पोर्टल में लेखपाल द्वारा असन्तोषजनक रिपोर्ट लगाने के कारण उप जिलाधिकारी बिल्हौर को निर्देश दिए गए कि संबंधित लेखपाल को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के समयानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान करना शासन की प्राथमिकता है, जिसके आधार पर प्राप्त समस्त प्रकार की शिकायतों का समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी बिल्हौर रश्मि लांबा, तहसीलदार बिल्हौर सहित अन्य समस्त संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।