Sharvasti News: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में जनपद श्रावस्ती प्रदेश में अव्वल- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी (DM Ajay Kumar Dwivedi) ने बताया है कि जिले ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास...

Report:-सर्वजीत सिंह
Sharvasti News: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी (DM Ajay Kumar Dwivedi) ने बताया है कि जिले ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास (Chief Minister Youth Entrepreneur Development) प्रोत्साहन योजना में अव्वल स्थान हासिल किया है। जिले को 2024-25 के लिए 700 ऋण आवेदन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अब तक 1315 आवेदकों ने आवेदन किया है। जिले ने प्रदेश के 74 जिलों को पीछे छोड़ते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास प्रोत्साहन योजना में अव्वल स्थान हासिल किया है। आवदेन और इसके लाभार्थियों को लाभ दिलाने में उत्तर प्रदेश में जिले को नंबर वन जगह मिली है। इस उपलब्धी पर जिलाधिकारी ने सभी को बधाई दी है।
उन्होंने ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जनपद को 700 ऋण आवेदन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना के तहत अब तक 1315 आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया है। विभाग द्वारा बैंकों को 1284 आवेदन भेजा जा चुका है। बैंकों द्वारा 204 आवेदन में ऋण स्वीकृत किया गया है। 15 फरवरी तक प्राप्त लक्ष्यों के अनुसार जनपद श्रावस्ती को प्रदेश में सीएम युवा योजनान्तर्गत प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
What's Your Reaction?






