Bihar News: बिना बीमारी के डॉक्टर ने चीर दिया पेट, फिर परिवार से डॉक्टर बोला सॉरी।
बच्ची की पेट का ऑपरेशन किए जाने के मामले में बताया गया कि कांटी मानपुरा की रहने वाली प्राची कुमारी के पेट में दर्द होने पर उसके परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल.....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
बिहार से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक डॉक्टर के द्वारा एक मरीज का पेट चीर दिया गया। जबकि उसके पेट में किसी भी तरीके की कोई भी बीमारी नहीं थी। यहां परिवार के लोगों ने जब हंगामा किया तो डॉक्टर ने उनसे माफी मांगी।
- बिना बीमारी के बच्ची के पेट का ऑपरेशन
बिहार के मुजफ्फरनगर से एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। यहां की अस्पताल में पारिवारिक बच्ची के पेट में दर्द होने के बाद उसे लेकर पहुंचती है लेकिन डॉक्टर बिना बीमारी के उसके पेट का ऑपरेशन कर देते हैं जिसके बाद परिवार के द्वारा हंगामा किया जाता है। वही डॉक्टर के द्वारा परिवार के लोगों से माफी मांगी जाती है। लेकिन परिवार के लोग डॉक्टर की इस हरकत से नाराज दिखाई देते हैं और हंगामा करते रहते हैं। हंगामा बढ़ता देख जिला अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच जाते हैं। जहां पर परिवार के लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया जाता है तो वही अधिकारी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट जाते हैं।
- अल्ट्रासाउंड की गलत रिपोर्ट पर किया गया ऑपरेशन
बच्ची की पेट का ऑपरेशन किए जाने के मामले में बताया गया कि कांटी मानपुरा की रहने वाली प्राची कुमारी के पेट में दर्द होने पर उसके परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने अपेंडिक्स की बात कही और अल्ट्रासाउंड कराने का सुझाव दिया। मां सुमित्रा ने बताया कि वह पहली बार 28 अक्तूबर को बेटी को लेकर अस्पताल पहुंची थी। सदर अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में अल्ट्रासाउंड कराया। इसके बाद कुछ जताई कराई गई और उसके बाद डॉक्टर टीम के द्वारा बच्ची के पेट का अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया।
Also Read- Election News: झारखंड में आखिरी चरण के लिए आज मतदान, इतनी सीटों पर डाले जाएंगे वोट।
पेट चीरने के बाद डॉक्टरों की टीम परिवार के लोगों से मिली और कहा कि बच्ची के पेट में अपेंडिक्स नहीं था। फिर परिवार के लोगों से माफी मांगी। ऑपरेशन करने वाले सर्जन डॉक्टर अब्दुल कादिर का कहना है कि एक बच्ची के पेट में दर्द हुआ था उसके बाद अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी गई थी। परिवार के लोग अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट करा के लेकर आए उसी के आधार पर ऑपरेशन किया गया लेकिन बाद में पता चला की बच्ची को अपेंडिक्स नहीं था। फिलहाल में पूरे मामले की जांच जिलाधिकारी के आदेश पर की जा रही।
What's Your Reaction?