नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक ने साइकिल सवारों को रौंदा
कन्नौज: हादसे में मां बेटा गम्भीर रूप से हुये घायल। मंगलवार को हनुमान मंदिर दर्शन करने जा रहे थे मां बेटा। गम्भीर हालत में पुलिस ने दोनों को पहुंचाया जिला अस्पताल। हादसे में दोनों के हाथ पैर हुये फ्रैक्चर।
सदर कोतवाली क्षेत्र के लल्लनमियाँ रोजे के पास हुआ हादसा। नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर हुआ फरार। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर शुरू की कार्यवाही। घायल सदिर के ही भगवानपुर निवासी गौतम और शकुंतला देवी।