एनजीओ द्वारा 6 कंप्यूटर जूनियर हाई स्कूल को सौंपे।

bajpur
Spread the love

बाजपुर। ग्राम पंचायत बरहैनी में प्रगतिशील जूनियर हाई स्कूल में स्वर्गवासी स्व केशव दत्त कांडपाल की स्मृति में उनके पुत्र हरीश कांडपाल तथा उनकी पुत्रवधू पूनम कांडपाल के आगृ से एनीथिंग विल दो एनजीओ द्वारा प्रोजेक्ट एजुकेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया।

इस एनजीओ के संस्थापक चरणजीत धीमान एवं दीक्षा सती निधि सिंह ने ऑनलाइन के माध्यम से किया इस उपलक्ष में एनजीओ से रवि कुमार स्वयंसेवक हर्षित सती ने बताया एनीथिंग विल दो एनजीओ द्वारा 39 व केंद्र बरहैंनी प्रगतिशील को बनाया गया।

जिसमें हर शुक्रवार को ऑनलाइन कंप्यूटर कक्ष का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर एनजीओ द्वारा 6 कंप्यूटर प्रगतिशील जूनियर हाई स्कूल को सौंप गए।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष गुलशन कुमार कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ मोहन पांडे ने की संचालन नरेश गोयल ने की इस प्रबंधक सुभाष कांडपाल प्रधानाचार्य नीरू सती,वीरेंद्र सिंह बिष्ट,नित्यानंद, प्रवीण दुपा,पूनम कांडपाल,चंद्र कांडपाल,तारा गुप्ता,तारा कांडपाल, देवकी,हर्षविंदर,नवजोत,नीमा सती, रेनू नेगी आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर :आमिर हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *