भीषण गर्मी का प्रकोप: इंसानों, पशु-पक्षियों और जानवरों पर प्रभाव।
जून के महीने में होने वाली भीषण गर्मी का असर इंसानों सहित पशु पक्षियों एवं जानवरों पर भी देखने को मिल रहा है। इंसानों के पास...

रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
अरवल। जून के महीने में होने वाली भीषण गर्मी का असर इंसानों सहित पशु पक्षियों एवं जानवरों पर भी देखने को मिल रहा है। इंसानों के पास गर्मी को भगाने के लिए जहां तरह-तरह के माध्यम है वही पशु पक्षियों के पास गर्मी से बचने का उपाय केवल पानी या पेड़ों की छांव है।
आज एक वानर को नल के नीचे बैठकर पानी पीने का प्रयास करते देखा गया जो दिखता है कि पशु पक्षी किस तरीके से भीषण गर्मी को लेकर परेशान हैं। बरसात होने से जहां गढ़ों में पानी भर जाएगा और पशु पक्षियों द्वारा अपनी प्यास बुझाने का कार्य किया जाएगा वहीं आमजन भी गर्मी से निजात पाएंगे और अपने कृषि कार्य सुगमता से कर सकेंगे।
What's Your Reaction?






