Shravasti News: किसान भाई नजदीकी जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से 31 जनवरी तक अवश्य बनवा लें फार्मर आई0डी0- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत ....

Jan 8, 2025 - 18:22
 0  18
Shravasti News: किसान भाई नजदीकी जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से 31 जनवरी तक अवश्य बनवा लें फार्मर आई0डी0- जिलाधिकारी

Report:-सर्वजीत सिंह 

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के सम्बन्ध में विशेष अभियान 03 दिसम्बर, 2024 से चलाया जा रहा है। शासन द्वारा पी0एम0 किसान के लाभार्थियों सहित जनपद के समस्त भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री 31 जनवरी, 2025 तक किया जाना है। फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु जनपद में कार्यरत राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखपाल, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक वर्ग-सी तथा बी0टी0एम0/ए0टी0एम0, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक द्वारा ग्राम स्तर पर कैम्प के माध्यम से तथा जनसेवा केन्द्र के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसलिए जन जागरूकता/ग्रामसभा की बैठक/ग्राम प्रधान एवं अन्य स्थानीय स्तर के जनसंवाद के माध्यम से जनपद के कृषकों को इस योजना के लाभ से संवेदित किया जाना है, तथा पी0एम0 किसान सम्माननिधि योजनान्तर्गत अग्रेतर मिलने वाली किस्त हेतु सम्बन्धित कृषक का फार्मर रजिस्ट्री होना अनिवार्य है। उक्त बिन्दु के दृष्टिगत विशेष प्रयास कर पी0एम0 किसान योजना के लाभार्थियों को इस अभियान के आरम्भिक चरण में ही शत्-प्रतिशत संतृप्त किया जाना है। 

Also Read- Ayodhya Mahotsav: अयोध्या महोत्सव मे आम्रपाली दुबे का विडियो वायरल, सांस्कृतिक आयोजन के नाम पर लगा अश्लीलता परोसने का आरोप।

फार्मर रजिस्ट्री के लाभ-किसानों को मिलने वाली किसान सम्माननिधि की आगामी किस्त उन्हीं किसानों के खाते में जायेगी, जिनकी फार्मर आई0डी0 बन जायेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ। भविष्य में किसानों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से ही मिलेगा। इसलिए उन्होने जनपद के समस्त किसानों से अपील किया है कि वह कैम्प या नजदीकी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से अपनी फार्मर आई0डी0 बनवाने का कष्ट करें, जिससे उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।

फार्मर रजिस्ट्री के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे-आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नं0, मोबाइल एवं कृषक की समस्त खतौनी के दस्तावेज होना आवश्यक है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।