क्रिकेटर शमी के गांव में जश्न का माहौल
शमी के पहले विकेट पर झूमे ग्रामीण।
गांव के सभी लोग एक साथ बैठकर स्क्रीन पर देख रहे मैच।
शमी ने अपने पहले ओवर वार्नर को आउट किया।
शमी के विकेट लेते ही नाचने लगे बच्चे और ग्रामीण।
अमरोहा के गांव सहसपुर अलीनगर के निवासी है शमी।