IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, 3 छात्रों की मौत

Jul 28, 2024 - 00:24
 0  46
IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, 3 छात्रों की मौत

नई दिल्ली।
सेंट्रल दिल्ली के राजेंद्र नगर में यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य के लिए पहुंचीं। घटना राव आईएएस कोचिंग सेंटर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एक छात्रा की बॉडी को रिकवर किया गया है। दिल्ली सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक ने कहा कि मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं। उन्होंने आगे कहा कि ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें - नेमप्लेट लगाकर कारोबार करें मुसलमान- तौकीर रजा खां

आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तेज वर्षा के कारण अचानक पानी भर गया। जिसमें तीन छात्र डूब गए। इनमें से एक छात्रा का शव मिला है। ये आईएएस की तैयारी करने वाले छात्र हैं। बाकी दोनों छात्रों की तलाश की जा रही है। हादसा शाम लगभग सात बजे हुआ है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। दोनों छात्रों की तलाश के लिए अभियान जारी है। बहुत खराब दृश्यता और बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण गोताखोर और NDRF अभी भी तलाश कर रहे हैं।

दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड को 7 बजकर 19 मिनट पर कॉल की गई थी। घटनास्थल पर भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज पहुंच चुकी हैं, वहीं दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, बेसमेंट में कई और स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई थीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow