शहर की स्वास्थ्य संबंधी बिगड़ी हुई व्यवस्थाओं को लेकर लगातार उठ रही उंगलियां
कानपुर: शहर की स्वास्थ्य संबंधी बिगड़ी हुई व्यवस्थाओं को लेकर लगातार उंगलियां उठ रही थी जिसका मुद्दा विधानसभा में सपा समेत बीजेपी के विधायकों ने विधानपटल रखा था जिसका संज्ञान लेते हुए विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना समेत विधानसभा की जांच उप समिति के लोगो ने आज कानपुर मेडिकल कॉलेज में बैठक की,।
बैठक में शहर की बिगड़ी हुई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई साथ ही व्यवस्था कैसे बेहतर हो सकती हैं उस पर भी चर्चा की गई बैठक के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष की अगवाई में जहां समिति ने मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मरीज और तीमारदारों से भी जानकारी ली वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि लगातार कानपुर के विधायकों की शिकायत मिल रही थी जिसका चलते विधानसभा की जांच उप समिति ने फैसला लिया था कि कानपुर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा।
मीटिंग में स्वास्थ्य संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे जिसमें स्वास्थ व्यवस्थाओं के बेहतर बनाने के मुद्दो पर चर्चा हुई, उन्होंने यह भी बताया कि कानपुर में उत्तर प्रदेश का एक मात्र कैंसर अस्पताल है इसे और बनाया जाएगा जो कि उत्तर प्रदेश का सबसे अच्छा हॉस्पिटल होगा साथ ही कानपुर के कार्डियोलॉजी को और बेहतर किस तरीके से बनाया जा सकता है इस पर भी चर्चा हुई।