पांच बार की विजेता भिड़ेगी इंडिया से, स्टीव स्मिथ ने बनाया ख़ास रणनीति, स्मिथ ने कहा मैं इंतजार कर रहा था इस मुकाबले का
आज बाहर की विजेता रह चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलने भारत से भिड़ेगा। यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत अभी तक दो बार की आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की विजेता है। वही अगर यह मुकाबला भारत जीता है तो तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम हासिल करेगा। भारत को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के विजेता का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्मिथ ने अपने बयान से तहलका मचा दिया।
भारत को मिलेंगी तगड़ी चुनौती
आपको बता दे की इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। ऑस्ट्रेलिया से भारत को कड़ी टक्कर मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप के 7 मुकाबले जीत चुकी है वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया और वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलने का रास्ता साफ कर दिया।
पांच बार की विजेता है आस्ट्रेलिया
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की पांच बार के विजेता रह चुकी है। इस टीम ने 1987- ऑस्ट्रेलिया, 1992- पाकिस्तान, 1999- ऑस्ट्रेलिया, 2003-ऑस्ट्रेलिया, 2007- ऑस्ट्रेलिया 2015- ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया है।
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज है
साऊथ अफ्रीका को हराने के बाद आस्ट्रेलिया के हौसला बुलंद है। इसी बीच स्टीव स्मिथ से पूछा गया की कैसे वह भारत का सामना करेंगे और उनकी रणनीति क्या है? इस पर जवाब देते हुए स्मिथ ने कहा “यह अच्छा सवाल है। टीम इंडिया वास्तव में बहुत अच्छा क्रिक्रेट खेल रही है मुझे नहीं लगता की उन्होने विश्वकप में एक भी गेम नहीं हारा है। टीम इंडिया 130000 प्रसंशको के सामने खेलने जा रहे है। यह शानदार माहोल होने वाला है मैं इसका इंतजार कर रहा हु।”
वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला देखेंगे पीएम मोदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मुकाबले को देखने जाएंगे। वही यह मुकाबला गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बताया जा रहा है प्रधामनात्री गुजरात जायेंगे जहा इसके साथ ही प्रधानमंत्री इस मैच को देखने जा सकते है।
भारतीय समयानुसार होगा मैच
वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 19 नवंबर को 2 बजे शुरु होगा। यह मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम होगा। भारत चाहेगा की यह मुकाबला जीत कर तीसरा वर्ल्ड कप हासिल कर ले वही आस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीत कर एक और खिताब हासिल करना चाहेगा।