Bazpur: छात्र-छात्राओं को भंडारगृह की जानकारी दी

gave-information-about-the-warehouse-to-the-students-Bazpur
Spread the love

बाजपुर। भारतीय खाद्य निगम, भंडारगृह बाजपुर में मीडिया कर्मियों का दौरा किया गया।इस दौरान भारतीय खाद्य निगम की ओर से प्रदीप कुमार राणा, सहायक महाप्रबन्धक (गुण नियंत्रण), मण्डल कार्यालय हल्दवानी,सुरेंदर सिंह कुँवर,प्रबन्धक (डिपो),श्यामा चरण, प्रबन्धक (डिपो), शैलेंद्र कुमार गुप्ता, प्रबन्धक (गुण नियंत्रण) बाजपुर एवं सभी डिपो व तकनीकी स्टाफ उपस्थित थे।

स्थानीय विद्यालयों राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बाजपुर-प्रथम व जीनियस ग्लोबल एकेडमी,बाजपुर के लगभग 30-35 बच्चों को भी इस कार्यशाला में सम्मिलित कर भारतीय खाद्य निगम की कार्यप्रणाली व फोर्टिफिएड चावल के फायदे से अवगत कराया गया।

गोदाम परिसर में दौरे के दौरान स्टैकिंग,रासायनिक उपचार व खाद्यान्न के उचित भंडारण के संबंध में भी जानकारी दी गयी।प्रदीप कुमार राणा, सहायक महाप्रबन्धक (गुण नियंत्रण), मण्डल कार्यालय हल्दवानी सुरेंदर सिंह कुँवर प्रबन्धक (डिपो), बाजपुर द्वारा गोदाम की भंडारण क्षमता 12528 एमटी जिसमें 10800एमटी खाद्यान भंडारित है।

इस मौके पर शैलेंद्र कुमार गुप्ता, प्रबन्धक (गुण नियंत्रण) द्वारा बताया गया कि तकनीकी विभाग द्वारा समस्त खाद्यान्न की हर पखवाड़े में गुणवत्ता जांच की जाती है

रिपोर्टर: आमिर हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *