शराब पीने के लिए 500 रुपया दे दो, नहीं तो जान दे दूंगा, टावर पर चढ़े युवक ने धमकाया

युवक से बातचीत करने के लिए लोग शराब पिलाने या 500 रूपये देने की बात कर रहे थे। लगभग एक घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद, मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाइश देकर नीचे ...

Nov 18, 2024 - 00:00
 0  26
शराब पीने के लिए 500 रुपया दे दो, नहीं तो जान दे दूंगा, टावर पर चढ़े युवक ने धमकाया

By INA News Korba Chhattisgarh.

मानिकपुर चौकी अंतर्गत दादर बस्ती में एक युवक ने शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर 60 फीट ऊंचे हाई टेंशन टावर पर चढ़कर युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, लगभग एक घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद पुलिस ने युवक को किसी तरह समझाकर नीचे उतारा। यह घटना कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी अंतर्गत दादर बस्ती की है और हाई टेंशन टॉवर पर चढ़कर तमाशा करने युवक का नाम करन देंदे (उम्र 26 साल) है।वह अपनी पत्नी से शराब के लिए 500 रुपये की मांग कर रहा था और जब पत्नी ने पैसे नहीं दिए, तो वह गुस्से में आकर 60 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। युवक से बातचीत करने के लिए लोग शराब पिलाने या 500 रूपये देने की बात कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- हरदोई: एसपी द्वारा 26 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से हटाकर विभिन्न थानों में तैनाती मिली, 26 का स्थानांतरण

लगभग एक घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद, मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाइश देकर नीचे उतार लिया गया। युवक टावर पर चढ़कर कह रहा था कि उसने शराब के लिए अपनी पत्नी से ₹500 मांगे थे। लेकिन उसने नहीं दिया। जिसके कारण नाराज हो कर वो टावर पर चढ़ा है और अब वह नीचे नहीं आएगा। इस बीच उसकी मां भी मौके पर सूचना मिलते ही पहुंची और नीचे उतरने के लिए गुहार लगाने लगी युवक को और गुस्सा आ गया और वह ऊपर चढ़ने लगा। इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने मानिकपुर चौकी पुलिस को दी। चौकी प्रभारी नवीन पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह युवक को समझा बुझाकर नीचे उतारा इस बीच भी युवक कभी नीचे उतरने की बात पर राजी हो जाता था तो कभी फिर से ऊपर चढ़ने लगता था।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को नाइजीरिया में ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर’ से नवाजा गया

काफी समय और काफी मशक्कत के बाद युवक नीचे उतरा तब जाकर राहत की सांस लोगों ने ली।बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था और इससे पहले भी शराब पीने के बाद घर और बस्ती में वो हंगामा मचा चुका है। उसकी हरकत से घर वाले भी परेशान हैं, लेकिन वह इस बार टावर पर चढ़ गया अगर थोड़ी सी चूक होती तो उसकी जान भी जा सकती थी। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची हुई थी और किसी तरह युवक को समझा बुझाकर घर भेजा गया समय रहते अगर पुलिस नहीं पहुंचती तो कभी भी कोई घटना घट सकती थी।

यह भी पढ़ें- हापुड़: एसपी ने अवैध धन उगाही पर टीएसआई को लाइन हाजिर किया

दादर निवासी 26 वर्षीय करन टावर पर चढ़कर अपनी पत्नी और लोगों को आवाज दे रहा था कि उसे ₹500 शराब पीने के लिए नहीं दिए तो वह टावर से नीचे कूद कर जान दे देगा। लोग उसे मनाते रहे कोई ₹500 देने की बात कहता तो कोई शराब लाकर पिलाने की बात कहता युवक कभी नीचे उतरने की कोशिश करता तो फिर ऊपर चढ़ने की बात कह कर नीचे कूद कर जान देने की धमकी देने लगता।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow