फूलबाग में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन
कानपुर: गौशाला सोसाइटी के तत्वाधान में गाँधी भवन फूलबाग में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सतीश महाना अध्यक्ष विधानसभा उ०प्र० ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
तदुपरान्त नगर की महिलाएं रंगबिरंगे परिधानों के साथ पूजन थाल लेकर गौमाता का पूजन आरती एवं परिकमा की तथा सांसद सत्यदेव पचौरी अमिताभ बाजपेई विधायक , विजय पाण्डे, संतोष अग्रवाल ने गौसेवा के लिए उपस्थित हुए! गौशाला भौती शाखा में दंगल, मेला, सांस्कृतिक कार्यकम रामलीला आदि स्थानीय समिति द्वारा कराई गई।
महामंत्री पुरुषोत्तमलाल तोषनीवाल द्वारा आए हुए अतिथियिों को अंगवस्त्र व प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी लीलाओं में ज्यादातर पर्यावरण पूरक कार्य किए है गोपाष्टमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान कृष्ण जब बाल्यावस्था से किशोरावस्था में पहुंचे तो माँ यशोदा से कहा कि अब मैं गौचारण को जाऊँगा, जिस पर नन्दबाबा ने कुल पुरोहितों से विचार विमर्श कर आज के दिन ही गौचारण हेतु निर्धारित किया था लब से अष्टमी तिथि को ही गोपाष्टमी पर्व मनाया जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलकराज शर्मा ने की तथा संचालन मंत्री श्रीकृष्ण गुप्ता बब्बू ने किया, कार्यकम में प्रमुख रूप से सुरश गुप्ता, काशीप्रसाद शर्मा, अवधेश बापेई, सुशील तुलष्यान सभी उपाध्यक्ष, विश्वनाथ कनौडिया, संतोष अग्रवाल, विजय पाण्डे, सत्यनारायन नेवटिया, नीरज दीक्षित रमेश चन्द्र मिश्रा, डा० दिवाकर मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, विनोद मुरारका, विजय प्रकाश महेश्वरी, रामगोपाल तुलष्यान आदि।