Madhya Pradesh News: बड़ी लापरवाही- न्यायिक हिरासत में कैदी की मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप। 

बैतूल जिला जेल के बैरक की बाथरूम में  फांसी लटकी मिली लाश, ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सस्पेंड किये जाने की मांग,पीएम से भी कर रहे इंकार किया तत्काल कार्यवाही की मांग....

Jan 12, 2025 - 18:43
Jan 12, 2025 - 18:51
 0  17
Madhya Pradesh News: बड़ी लापरवाही- न्यायिक हिरासत में कैदी की मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप। 
मृतक कैदी संदीप

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर जिला जेल के बैरक क्रमांक 2 में एक विचाराधीन बंदी ने बैरक के बाथरूम में धोती के कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने जेल में हड़कम्प मच गया। मृतक बंदी का नाम सन्दीप सेमरे था जो रेप सहित पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपी था और मामला दर्ज होने के डेढ़ साल बाद हुआ था गिरफ्तार। सन्दीप 18 दिसम्बर 2024 से जेल में था। वहीं परिजनों ने कहा मामला आत्महत्या का नही जेल में कई गई है संदीप की हत्या की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग जेलर योगेंद्र तिवारी ने बताया की   जिला जेल में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात जेल के नाइट वाचमैन ने बैरक नम्बर 2 में कैदियों की गिनती की तो  एक कैदी कम पाया गया। जब बैरक की जांच हुई तो सन्दीप सेमरे नाम के विचाराधीन बंदी का शव बैरक के बाथरूम में फंदे पर लटका पाया गया। सन्दीप ने धोती के कपड़े का इस्तेमाल करके फंदा बनाया था । जेल में ग्रामीण क्षेत्र के कुछ बंदियों को पहनने के लिए जो धोती दी जाती है सन्दीप ने सम्भवतः उसी धोती के कपड़े का इस्तेमाल फंदा बनाने के लिए किया था।

एस डी ओपी शालिनी परस्ते ने बताया की सन्दीप सेमरे बैतूल के खटगढ़ गाँव का निवासी था जिसके खिलाफ साल 2023 में नाबालिग से रेप का मामला दर्ज हुआ था । एफआईआर के डेढ़ साल बाद सन्दीप की गिरफ्तारी हुई थी और 18 दिसम्बर 2024 को उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था।  सन्दीप का परिवार महाराष्ट्र के चांदूरबाज़ार शहर में रहता है इस मामले में जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है जांच की जाएगी l

 Also Read- Madhya Pradesh News: पानी की गुणवत्ता जांचने का दिया प्रशिक्षण- जल जीवन मिशन के तहत 10 ग्रामों में चलाया जल जागरूकता अभियान।

फोरेंसिक टीम सदस्य आदिब खान का कहना है की - जिला जेल बैतूल के बैरक का बाथरूप लगभग 14 से 15 फ़ीट ऊंचा है लेकिन बाथरूम की दीवारों के बीच चौड़ाई कम है।   फोरेंसिक जांच में प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि सन्दीप  दीवारों के सहारा लेकर फंदे तक पहुंचा और आत्महत्या की। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं । और फिलहाल सन्दीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।