दीपावली मिलन समारोह में सम्मानित हुए अतिथि
देवबंद: उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच की और से दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।
रविवार को मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित मंच कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सीओ अशोक सिसोदिया ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से आपसी सौहार्द को बल मिलता है और भाईचारा मजबूत होता है।पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि जनकल्याण मंच लगातार नगर में जनहित के कार्य कर रहा है।
साथ ही निर्धन लोगों की सहायता कर रहा है। उन्होंने मंच के कार्यों में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। मंच अध्यक्ष चैधरी ओमपाल सिंह ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि गरीब व असहाय लोगों की हर स्तर पर मद्द होती रहे।
सभी लोगों को चाहिए कि वह गरीबों की मद्द के लिए आगे आएं।समारोह में सीओ अशोक सिसोदिया, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, इंस्पेक्टर (क्राइम) धर्मेंद्र गौतम सहित अन्य अतिथियों को शॉल व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता रामकला सैनी संचालन डॉ. बीपी सिंह ने किया।इसमें अंकित राणा, अर्जुन प्रधान,मिंटू,रामकुमार, खबीर,वैभव,राजपाल जाटव आदि मौजूद रहे।