Bazpur: आधा दर्जन चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर ताबड़तोड़ चोरी की

मोहल्ले पक्षियों ने दो चोरों को पड़कर पुलिस को सोपा.
बाजपुर। ग्राम नंदपुर नरका टोपा में रात्रि के लगभग 1:30 बजे आधा दर्जन चोरों ने चार दुकानों ताले तोड़कर हजारों रुपयो की चोरी करते हुए घरों में भी चोरी का प्रयास किया जग-जगा हो जाने पर चोर मौका पाकर भागे जिसमें मोहल्ले वासियों ने दो चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
चारों पीड़ितो ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करते हुए माल बरामद करने की मांग की। ग्राम नंदपुर नरका टोपा निवासी इमरान पुत्र मौला वकास परचून की दुकान के ताले तोड़कर फरहान पुत्र इकबाल के फरहान मेडिकल में ताले तोड़कर बबलू पुत्र इसरार की दुकान के ताले तोड़कर कादीर मोबाइल शॉप ताले तोड़कर हजारों रुपए की चोरी करते हुए
लोगों के घरों में भी चोरी करने का प्रयास किया जग-जगा हो जाने पर आधा दर्जन चोरों को पकड़ने का प्रयास किया पुलिस को सूचना दी जिस पर दो चोरों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। जिसमें चार चोर मौका पाकर फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
रिपोर्टर :आमिर हुसैन