INA News Hindi/संडीला/हरदोई। नगर के उन्नाव रोड स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर के सामने नवां विशाल मां भगवती जागरण में श्रोता पूरी रात मंत्रमुग्ध हो गए और मां का गुणगान सुनते रहे।जागरण में पेश की गई झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
जय मां दुर्गे परिवार सेवा समिति द्वारा आयोजित इस जागरण में कानपुर की दादा जागरण पार्टी ने माता के शानदार गीत प्रस्तुत किए। पं गोविन्द मिश्रा कानपुर, बबलू बेगाना कानपुर मानसी द्विवेदी कानपुर बेबी प्रांशु कानपुर ने चलो बुलाया आया है , मईया का चोला है रंग दा , सहित आदि गीत प्रस्तुत कर भक्तों का मन मोह लिया।
दीपक महाकाल झांकी ग्रुप कानपुर ने सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की बाबा भोलेनाथ का तांडव देख दर्शकों ने तालियां बजाई वही बुधवार कों गाजे बाजे के साथ ज्योति विसर्जन शोभायात्रा धूमधाम से नगर के मुख्य मार्ग होते नैमिषारण्य में ज्योति विसर्जित की गई।
जागरण में पूर्व चेयरमैन शैलेश अग्निहोत्री , सभासद अजय द्विवेदी , राम सिंह, मनोज कश्यप ,पीयूष गुप्ता,विमलेश , अंकित गुप्ता , विजय गुप्ता , लवकुश , रितेश सिंह लकी , सूरज पांडे नितेश सिंह , शिवा गुप्ता, विनोद शुक्ला , अमन कनौजिया , सहित भक्तगण मौजूद रहे ।
संवाददाता मुकेश सिंह





