INA Hindi News:हरदोई। अपर जिलाधिकारी प्रिंयका सिंह ने गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी स्व0 श्री बाबू छेदी लाल गुप्ता के परिवार से मुलाकात कर धनतेरस व दीपावती की शुभकामनायें दी। उन्होंने परिवार को प्रशासन की ओर से फलों की डलिया भेंट की।
उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी के चित्र पर माल्यापर्ण कर अपनी श्रद्वान्जलि दी। स्व0 बाबू छेदी लाल गुप्ता महात्मा गांधी के अनन्य सहयोगी रहें। उन्होंने महात्मा गांधी द्वारा चलाये गये, विभिन्न आंदोलनों मे सक्रिय भागीदारी की। स्वदेशी आंदोलन मे उन्होंने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। भारज छोड़ों आंदोलन मे भी इनकी सक्रिय भूमिका रही।
स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरान्त उन्होंने बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसी कुरितियों का विरोध किया, तथा एक बहुत बड़ी आबादी के लिए प्रेरणाश्रोत बनें। उनके परिवार से स्वतंत्रता सेनानी के संबंध मे सुनकर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह काफी प्रभावित नजर आयी। इस अवसर पर प्रशिक्षु आई0ए0एस0 प्रेरणा गौतम भी उपस्थित रही।



