फ्रेंडशिप पार्टी से वापस लौट रहा था बाइक सवार युवक, हरियावां थाने के दिल्लापुरवा तिराहे पर हुआ हादसा।
हरदोई। फ्रेंडशिप पार्टी से वापस लौट रहा बाइक सवार गन्ने से लदी ट्राली से टकरा कर बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे एम्बुलेंस-108 की मदद से उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि कोतवाली देहात के कांशीराम कालोनी निवासी 28 वर्षीय पप्पू खान पुत्र अली अहमद टैक्सी ड्राइवर था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी है। जैसा कि पप्पू के घर वालों ने बताया कि मंगलवार को वह फ्रेंडशिप पार्टी में शामिल होने के लिए पिहानी गया हुआ था। उसी दिन देर शाम को बाइक से वापस घर लौट रहा था।
इसी बीच रास्ते में हरदोई-पिहानी रोड पर हरियावां थाने दिल्लापुरवा तिराहे के पास गन्ने से लदी हुई ट्राली सड़क के किनारे खड़ी हुई थी। अचानक बाइक उसी ट्राली से टकरा गई, जिससे बाइक सवार पप्पू बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने उसे एम्बुलेंस-108 की मदद से मेडिकल कालेज भिजवाया।
जहां उसका इलाज शुरू हो गया। उसी दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही उसके घर वाले रोते-बिलखते हुए मेडिकल कालेज पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।