टोड़रपुर\हरदोई। किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के पदाधिकारी द्वारा प्रदर्शन करते हुए विकासखंड अधिकारी टोडरपुर को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें 10 सूत्री मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य के नेतृत्व में मीडिया से बात करते हुए बताया हमारी यूनियन द्वारा ज्ञापन दिया गया है।
जिसमें 15 दिन का आश्वासन दिया गया है कि 15 दिनों में कार्य पूरा न होने पर होगा जन आंदोलन और शासन प्रशासन को जिला अध्यक्ष ने बताया कि सरकार किसानों की बात तो करती है मगर कागजों पर ही वास्तव में धरती स्थल पर सरकार काम नहीं कर रही है अभी कुछ दिन पहले किसानों के गन्ने का मूल्य बढ़ाने की घोषणा की थी मगर व सारी बातें कागजों पर ही पूरी हुई है।
आज भी किसानों का गन्ने का रेट पुराने चल रहा है इसके विषय में पूरे प्रदेश में किसान आंदोलन खड़ा किया जाएगा इस मौके पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव, जिला महासचिव पवन कुशवाहा, युवा मोर्चा लखनऊ मंडल प्रभारी पुनीत शुक्ला, आदि लोग मौजूद रहे ।



