INA Hindi News: हरदोई। शहर के प्रतिष्ठित स्व डॉ. एसएस माहेश्वरी की छठी पुण्यतिथि पर गुरुवार को बाला जी हास्पिटल में रक्तदान शिविर लगा। इसमें लगभग 25 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर में डा. सीपी कटियार ने स्व. डॉ एसएस माहेश्वरी के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया एव डॉ सी पी कटियार जी ने बताया उन्होंने गरीब जनता के प्रति उनके द्वारा किए गए कार्यों को दोहराया। कहा कि वह भले ही हमारे बीच में न हो पर उनके सराहनीय कार्य आज भी हम सभी को कुछ बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं।
डॉ. अजय सिंह ने कहा कि स्व. माहेश्वरी का माधौगंज से हमेशा लगाव रहा है, इसलिए माधौगंज में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर का लगवाकर वहां की जनता को नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा रहा है। इसके बाद लखनऊ से आई रक्तदाता वैन में 25लोगों ने रक्तदान किया।

रक्तदान करने वालों में कृष्णम माहेश्वरी ,सार्थक कटियार संतोष कुमार टंडन, कौशिक पटेल, गौरव माहेश्वरी, नरेश कुमार माहेश्वरी, डॉ. नीरज गुप्ता , राहुल कपूर , नागेंद्र सिंह सहित कईयो ने रक्तदान किया इस मौके विहिप जिलाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी ,नरेंद्र कटियार, उपेंद्र दिवाकर, नवल माहेश्वरी, ऋषभ , मोहित अग्रवाल ,शिशु अग्रवाल डॉ अंकित जोगिंदर गांधी, मनोज दीक्षित, डॉ. जितेंद्र, महेश माहेश्वरी , नरेश माहेश्वरी , उमेश माहेश्वरी डॉ. अंकित, रानू गुप्ता, विपिन त्रिवेदी, विमलेंदु, डॉ. नितेश, शिवम आदि लोग उपस्थित रहे।

