गोवंशो की कब्रगाह बना आश्रय स्थल, भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर मर रहें हैं गोवंश, बावन ब्लाक के बरवन के अस्थाई आश्रय स्थल का हाल
हरदोई। सरकार ने इधर-उधर घूम रहे गोवंशो को ठिकाना देने के लिए आश्रय स्थलों के नाम पर काफी रुपये खर्च किए, बावजूद इसके वही आश्रय स्थल गोवंशो की कब्रगाह बन चुके हैं। इस कड़वी सच्चाई को जानने के लिए बावन ब्लाक के बरवन में बने अस्थाई आश्रय स्थल पर एक नज़र डालना काफी है। वहां आश्रय दिए गए गोवंश किस हाल में है ? उनके खाने-पीने का क्या बंदोबस्त किया गया है ? जैसे सवालों का जवाब बड़ी आसानी से मिल जाएगा।
बात की जा रही है बावन ब्लाक के बरवन में बने अस्थाई आश्रय स्थल की, वहां का वायरल वीडियो देखने से सारी हकीकत सामने आ जाएगी। भूख और प्यास से तड़प कर मर रहे गोवंशो को चील-कौवें किस तरह से अपना निवाला बना रहें हैं। कहीं पर ज़मीन पर पड़े गोवंश की सांसें थम चुकी है,तो कोई आखिरी सांसें ले रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से पता चल रहा है कि आश्रय स्थलों के नाम पर सरकार ने जो रुपये पानी की तरह बहाए, उससे कौन नहाया ? सबसे खास बात ये है कि इस बारे में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। गांव वालों का कहना है कि आश्रय स्थल में बंद किए गए गोवंश लावारिस हालत में जैसे-जैसे जी रहें हैं, वहां कोई झांकने तक नहीं पहुंचता। आश्रय स्थल की सारी देखभाल सिर्फ कागज़ों पर ही की जा रही है।



