ससुराल वाले दहेज़ में 5 लाख रुपये और बुलेट की कर रहे थे मांग, कासिमपुर थाने के भीढी गांव का मामला,11 महीने पहले हुई थी शादी।
INA Hindi News: हरदोई। अनामिका 11 महीने पहले ही दूल्हन बन कर ससुराल आई थी,उसकी शादी को एक साल भी नहीं बीता कि बुधवार को उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसके पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि दहेज़ में 5 लाख रुपये और बुलेट की मांग के चलते उसकी पुत्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। फोरेंसिक टीम सारे मामले की जांच कर रही है।
बताया गया है कि उन्नाव ज़िलेे के बहादुरपुर खंझड़ी थाना औरास निवासी दिनेश पुत्र नन्हक्के ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि करीब 11 महीने पहले उसने अपनी पुत्री अनामिका की शादी कासिमपुर थाने के भीढी गांव के अनुज उर्फ पुत्तू पुत्र मुकेश शुक्ला के साथ की थी।
उसका आरोप है कि पति अनुज उर्फ पुत्तू,उसका भाई गोपाल, प्रांशु व दिनेश के अलावा उमा पत्नी पकंज और ममता पत्नी दिनेश दहेज़ में 5 लाख रुपये और बुलेट की मांग करते हुए उसे आए दिन मारते-पीटते रहते थे। दिनेश का आरोप है कि बुधवार को उसकी पुत्री अनामिका की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
इस बारे में एसएचओ कासिमपुर विजेंद्र सिंह ने बताया है कि फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



