प्रतियोगिता में कक्षा 12वी के कुशाग्र द्विवेदी ने मारी बाजी।
INA Hindi News: हरदोई। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, मलिहामऊ हरदोई में अंग्रेजी भाषा में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन व ऑफलाइन शिक्षण पर किया गया। यह डिबेट कम्पटीशन विद्यार्थियों में 21वीं सदी के अनुरूप संवाद सम्प्रेषण कौशल के अंतर्गत उनकी वाक्पटुता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया।
12वी के कुशाग्र द्विवेदी रहे प्रथम
इस प्रतियोगिता में कक्षा 12वी के कुशाग्र द्विवेदी ने प्रथम, पल्लवी अग्निहोत्री कक्षा 11 से द्वितीय स्थान तथा आर्यन सिंह कक्षा 12 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के संरक्षक प्राचार्य मोहम्मद राशिद ने अपनी शुभकामनाएं बच्चों को प्रेषित की।

वरिष्ठ शिक्षको ने बच्चों को संबोधित कर उनका किया मार्गदर्शन
वरिष्ठ शिक्षक संजीव कुमार (पी जी टी कंप्यूटर साइंस) तथा योगेश्वर सिंह (पी जी टी बायोलॉजी) ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन किया। गुलफिशान, आमिर खान तथा योगेश्वर सिंह इस प्रतियोगिता के निर्णायक समिति के सदस्य रहे| डॉ. अर्चना सिंह (पी जी टी अंग्रेजी) ने मंच संचालन किया।


