INA Hindi News: हरदोई। स्टेडियम में दीपावली के पूर्व संध्या पर क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा के द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे खिलाड़ियों द्वारा हरदोई स्टेडियम को दीपों से सजाया गया। इस उत्सव में विभिन्न खेलो के खिलाड़ियों ने शामिल होकर दीपोत्सव मनाया।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर पुनम तिवारी व खेल अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को दीपावली की शुभकमनाएं दी गई। साथ ही इस मौके पर शशि, गोपाल, अली महताब, सुमित, अरनी, दिव्यांश, आर्यन और समस्त स्टाफ एवं क्रिडा अधिकारी मौजुद रही।



