Hardoi News: दिव्यांग पेंशनधारक बनवाये अपना राशनकार्डः-ऋृचा गुप्ता
हरदोई न्यूज़: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ऋृचा गुप्ता ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उ०प्र० के अध्यासित समस्त परिवारों को रोजगार का पर्याप्त अवसर प्रदान करने, लोक कल्याणकारी योजनाओं की पारदर्शिता एवं जनसामान्य हेतु संचालित योजनाओं का अच्छादन बढाने के उद्देश्य से फैमिली आई०डी० एक परिवार एक पहचान योजना संचालित की गयी है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न पेंशन योजनाओं के डाटावेस को राशनकार्ड संख्या/ फैमिली आई०डी० से सीडिंग कराने पर जनपद में 4015 ऐसे लाभार्थी उभरकर सामने आये है, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में आच्छादित नहीं है। अतः जनपद के दिव्यांग पेंशनधारक जो राशनकार्ड से वंचित हैं वह अपना राशनकार्ड/फैमिली आई०डी० पात्रतानुसार बनवाकर कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन कमरा नं0-16, में किसी भी कार्य दिवस में उपलब्ध कराये, अन्यथा उनकी पेंशन बाधित हो सकती है।
ऑनलाईन आवेदन में यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस अथवा दूरभाष नम्बर- 05852 358921 पर सम्पर्क कर सकते है।



