विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के संबंध में आईईसी गतिविधियों आदि के लिए जिला स्तरीय समिति गठित।
हरदोई न्यूज़: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है। योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए 15 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के संबंध में आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) गतिविधियों एवं आईटी पोर्टल और ऐप तथा ऑनलाइन किये जाने वाले कार्यों आदि के निर्वहन हेतु पीडी डीआरडीए गजेन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता एक समिति का गठन किया गया है।
उपायुक्त श्रम रोजगार रवि प्रकाश समिति के सदस्य संयोजक होंगे। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुन्द प्रसाद, सहायक आयुक्त (खाद्य) सतीश कुमार, जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ऋचा गुप्ता समिति में सदस्य के रूप में नामित किये गए हैं। यह समिति विभिन्न विभागों की प्रचार-प्रसार सामग्री तैयार कराएगी।
आईईसी वैन को ऑडियो विजुअल ऐड, ब्रोशर, पम्पलेट, बुकलेट आदि तैयार कराकर उपलब्ध कराएगी। संबंधित आईटी पोर्टल और ऐप पर यात्रा से संबंधित दैनिक प्रगति, फोटो, वीडियो आदि को अपलोड कराएगी। विभिन्न स्थानों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में प्रचार-प्रसार को सुनिश्चित कराएगी।
यह प्रचार-प्रसार समिति नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी तथा सह नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी के निरंतर सम्पर्क में बनी रहेगी।



