हरदोई न्यूज़ : विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने विभिन्न बिन्दुओं पर खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पंचायत भवनों की क्रियाशीलता जल्द सुनिश्चित की जाए।
अवशेष निर्माणाधीन पंचायत घरों का निर्माण जल्द पूर्ण कराया जाए। प्रधान व पंचायत सहायक से नियमित फीडबैक लिया जाए। दिव्यांग, विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशनार्थियों की अवशेष फेमिली आईडी बनाने का कार्य जल्द पूरा किया जाए। दिव्यांग शादी अनुदान के लिए लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त किये जायें।
ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी मानकों पर संतृप्तीकरण प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास किये जायें। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी बेंहदर को ऑपरेशन कायाकल्प को लेकर लापरवाही करने के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। खण्ड विकास अधिकारी बिलग्राम एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी हरियावां को बाउंड्री वाल का काम लटकाने के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



